द मिज ने TLC पे-पर-व्यू में डॉल्फ जिगलर को लैडर मैच में हराकर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। लेकिन उस मैच के बारे में बात करने की जगह, लोग इस समय द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच चल रही तकराव के बारे में बात कर रहे है। जिगलर के खिलाफ मिली जीत के बाद, मिज ने जीत को डेनियल ब्रायन को समर्पित किया था और यहाँ तक कि टॉकिंग स्मैक में भी उन दोनों के बीच बहस हो गई थी। इसलिए इस हफ्ते इन दोनों के बीच एक अच्छा सेगमेंट देखने को मिल सकता है। जिगलर और मिज की कहानी लंबे समय के बाद अब खत्म होती नज़र आ रही है, लेकिन ब्रायन को रिंग में रैसल करने की अनुमति नहीं है इसलिए वो मिज के लिए एक चैलेंजर ढूंढना चाहेंगे, हालांकि उनके पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। जो भी हो द मिज ने एक बार फिर यह बात साबित कि वो स्मैकडाउन लाइव के लिए कितने महत्वपूर्ण है और WWE को इस बात का फायदा उठाना चाहिए।