सर्वाइवर सीरीज में विमेन्स टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन लाइव के मैच से पहले निकी बैला पर किसी ने हमला किया था और वही स्टोरीलाइन अभी भी ब्लू ब्रैंड के विमेन्स डिवीजन में चल रही है। हालांकि उस हमलावर का नाम अभी तक साफ नहीं है। TLC में कार्मेला और निकी बैला का मैच हुआ, जिसमें निकी ने कार्मेला को हरा दिया। कार्मेला ने मैच के बाद कहा कि निकी पर हमला और किसी ने नहीं बल्कि नटालिया ने किया था।
नटालिया vs निकी बैला की फिउड़ फैंस देखने को मिल सकती है, लेकिन उस बात का यह मतलब नहीं कि निकी पर हमला नटालिया ने ही किया था। अफवाहों की माने तो निकी बैला पर हमला ईवा मैरी ने किया था और नटालिया से ज्यादा मैरी का नाम सही लगता है। नटालिया का नाम इतनी आसानी से सामने आना सबके समझ से परे है और WWE इतने बड़े एंगल को इतनी आसानी से खत्म नहीं करना चाहेगी।
Edited by Staff Editor