TLC पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने हीथ स्लेटर और राइनो को हराया और वो नए टैग टीम चैम्पियन भी बने। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अपनी चैंपियनशिप को ल्यूक हार्पर को दें दिया था और जैसा कि रॉ में होता है, वैसे ही हमें कुछ स्मैकडाउन लाइव में भी देखने को मिल सकता है। मतलब कि वायट फैमिली के तीनों सदस्य में से कोई भी इस चैंपियनशिप के लिए लड़ सकता है। वायट फैमिली के लिए सबसे पहले चैलेंजर स्लेटर और राइनो ही होंगे, लेकिन इन दोनों के दोबारा चैंपियनशिप जीतने के चांस बहुत ही कम है। वायट फैमिली के लिए टैग टीम डिवीजन में स्लेटर और राइनो से कही बेहतर विरोधी और भी है। हालांकि रोड टू रॉयल रंबल में WWE के प्लान क्या है, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
Edited by Staff Editor