Ad
एलेक्सा ब्लिस ने TLC पे-पर-व्यू में टेब्लस मैच में बैकी लिंच को मात देकर वो नई स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन बनी। एलेक्सा का मौजूदा रोस्टर में ऊपर आना और अब चैम्पियन बनना फैंस को काफी पसंद आ रहा है, इससे पूरा डिवीजन अब फिर से खुल गया है। बैकी लिंच वापिस आएंगी और उनको उनका रीमैच भी मिलेगा, ब्रैंड स्पलिट के बाद से जिस तरह का प्रदर्शन एलेक्सा ब्लिस का रहा है, वो ही अगर चैम्पियन बनी रहे, तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी। इस हफ्ते उस सेगमेंट सबसे ज्यादा नज़र एलेक्सा ब्लिस की सेलिब्रेशन और बैकी के नीचे आने पर होगी और रॉ के विमेन्स डिवीजन को देखते हुए, स्मैकडाउन लाइव के पास के कदम आगे आने का मौका है।
Edited by Staff Editor