पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए दो एतेहासिक एलान किए और अब पीपीवी को बिल्ड किया जाएगा और उसका पहला स्टॉप होगा इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड। शिंस्के नाकामुरा का मैच इस हफ्ते केविन ओवंस के साथ होगा और यह भी एक ड्रीम मैच ही है, यह दोनों स्टार्स पहले भी न्यू जापान में लड़ चुके हैं। इसके अलावा जिगलर और फिनोमिनल एजे स्टाइल्स भी आमने सामने आएंगे, इसके साथ ही एतेहासिक मनी इन द बैक लैडर्स मैच में शामिल विमेन्स अपनी प्रतिक्रिया दें सकती हैं। तो बिना किसी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
1- ऐतिहासिक बिल्ड अप
द वेलकमिंग कमेटी ने स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैम्पियन नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट को बैकफुट पर भेजा। आखिरी बार जब यह आमने सामने आए थे, तो यह नज़र भी आया था। हालांकि शार्लेट, बैकी और नेओमी अपने बीच के मनमुटाव को भुलाकर अच्छा कर पाएंगे? या फिर जेम्स एल्सवर्थ की अगुवाई में वेलकमिंग कमेटी अपना दबदबा जारी रखेगी? इस मैच में शामिल हर एक विमेन्स सुपरस्टार चैम्पियन बनने का सपना देख रही होंगी।
2- बदला
बैरन कॉर्बिन ने स्मैकडाउन लाइव में अपने लिए के बड़ी जगह बनाई है, लेकिन सैमी जेन ने पहले उन्हें बैकलैश पीपीवी में हराया, उसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में भी पिन किया। द लोन वुल्फ़ अब अपना बदला लेना चाहेंगे और दिखाना चाहेंगे कि वो क्या कर सकते हैं। वो अपना सारा गुस्सा सैमी जेन के ऊपर निकालना चाहेंगे और अपना बदला पूरा करना चाहेंगे।
3- न्यू डे का जलवा
रॉ टैग टीम टाइटल को हारने के बाद से न्यू डे को रैसलिंग करते हुए दो महीने से नहीं देखा गया है और अब वो मनी इन द बैंक में द उसोज को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहेंगे। ब्लू ब्रांड में पिछले हफ्ते डैब्यू करने के बाद से ही न्यू डे इस हफ्ते क्या करना चाहेंगे? क्या वो उसोज के लिए चुनौती पेश कर पाएंगे? उसोज इस समय अपने करियर के अहम पढ़ाव पर है और वो इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे।
4- एजे स्टाइल्स vs जिगलर पार्ट II
एजे स्टाइल्स को पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर के हाथों बड़ी हार मिली, लेकिन इस बार वो अपना भाग्य बदलना चाहेंगे। शिंस्के नाकामुरा से बैकलैश में हारने के बाद जिगलर को थोड़ी लय मिली और वो पूर्व चैम्पियन के खिलाफ उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इस हफ्ते इनके बीच बड़ा मैच होगा और यह मनी इन द बैंक लैडर मैच से पहले काफी अहम मैच होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए इस जीत के मायने काफी अहम होंगे।
5- न्यू फेस ऑफ अमेरिका या किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल ?
तमाम विवादों के बाद भी केविन ओवंस मौजूदा समय में WWE के टॉप स्टार बने हुए हैं। उन्हें बस अभी 2 साल ही हुए है, लेकिन उन्होंने बड़े मौकों पर अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात कि गवाही भी देते हैं। हालांकि इस हफ्ते उनका सबसे बड़ा टेस्ट होगा, जब उनका सामना होगा शिंस्के नाकामुरा से। किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल ने उन्हें पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में हराया था और इस हफ्ते वो इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। तो दूसरी तरफ केविन ओवंस हमेशा की तरह इस बार भी जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे और नाकामुरा को यह दिखाना चाहेंगे कि क्यों वो न्यू फेस ऑफ अमेरिका हैं।