पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए दो एतेहासिक एलान किए और अब पीपीवी को बिल्ड किया जाएगा और उसका पहला स्टॉप होगा इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड। शिंस्के नाकामुरा का मैच इस हफ्ते केविन ओवंस के साथ होगा और यह भी एक ड्रीम मैच ही है, यह दोनों स्टार्स पहले भी न्यू जापान में लड़ चुके हैं। इसके अलावा जिगलर और फिनोमिनल एजे स्टाइल्स भी आमने सामने आएंगे, इसके साथ ही एतेहासिक मनी इन द बैक लैडर्स मैच में शामिल विमेन्स अपनी प्रतिक्रिया दें सकती हैं। तो बिना किसी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
1- ऐतिहासिक बिल्ड अप
1 / 5
NEXT
Published 06 Jun 2017, 17:03 IST