4- एजे स्टाइल्स vs जिगलर पार्ट II
एजे स्टाइल्स को पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर के हाथों बड़ी हार मिली, लेकिन इस बार वो अपना भाग्य बदलना चाहेंगे। शिंस्के नाकामुरा से बैकलैश में हारने के बाद जिगलर को थोड़ी लय मिली और वो पूर्व चैम्पियन के खिलाफ उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इस हफ्ते इनके बीच बड़ा मैच होगा और यह मनी इन द बैंक लैडर मैच से पहले काफी अहम मैच होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए इस जीत के मायने काफी अहम होंगे।
Edited by Staff Editor