पिछले हफ्ते स्मैकडाउन का रोड टू रैसलमेनिया से पहले एक जबरदस्त ट्विस्ट लिया। शुरुआत में एजे स्टाइल्स ने ल्यूक हार्पर को हराया था और वो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे, लेकिन बाद में रैंडी ऑर्टन ने जिस तरह से WWE टाइटल के लिए दिलचस्पी दिखाई, उसके बाद से स्टाइल्स का सिर सर्द बढ़ गया। मिज और जॉन सीना ने भी बेहतरीन तरीके से अपनी कहानी को पुश किया, इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कोर्बिन को बुलाया। विमेन्स डिवीजन में कुछ उथल पुथल देखने को मिली और उसका असर इस हफ्ते देखने को मिलेगा। फास्टलेन के बाद WWE को अब अपना ध्यान स्मैकडाउन पर भी लाना होगा। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन में क्या-2 हो सकता है।
1- बैकी को बिल्ड करना
काफी समय से हारने के बाद पिछले हफ्ते बैकी लिंच को एक बढ़ी जीत मिली। नेओमी अब बाहर हो गई है, तो बैकी ने स्मैकडाउन के विमेन्स डिवीजन में खुद को सबसे बड़ी बेबीफेस के तौर पर ले आई है। बैकी को यह जीत एलेक्सा ब्लिस के दखल के बाद मिली, जिसका मतलब अब उन्हें टाइटल के लिए मौका मिल जाएगा। नटालिया को भी टाइटल के लिए मौका मिल सकता है, इस हफ्ते चीजें साफ हो सकती हैं। 2- जिगलर का उपर आना फैंस का ध्यान जहां इस समय स्मैकडाउन के में इवेंट में है, तो डॉल्फ जिगलर धीरे-2 ऊपर आ रहे है। जिगलर को हील रूप पसंद आ रहा है और अपोलो क्रूज के खिलाफ मिली जीत से उन्हें काफी फायदा हुआ। क्रूज और कलिस्टो के खिलाफ फिउड के अलावा WWE के पास इनके लिए कोई भी फिउड नहीं है। वो जल्द ही आईसी चैंपियनशिप के लिए दावेदार के रूप में लाना चाहेंगे। 3- बैरन कोर्बिन के जवाब का इंतजार
एलिमिनेशन चैंबर के बाद बैरन कोर्बिन का ग्राफ काफी अच्छा चल रहा है। उन्होंने खुद को आईसी चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के रूप में लेकर आए है। एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते कोर्बिन को बुलाया और उससे कोर्बिन के महत्व का भी पता चला। इन दोनों के मैच में एक्शन की कमी नहीं होगी और इस फिउड में जिगलर को जोड़ने से कहानी और भी दिलचस्प बन जाएगी। यह हफ्ता इस फिउड के लिए काफी अहम होने वाला है। 4- मिक्स्ड टैग टीम मैच पिछले हफ्ते मिज/मरीस और जॉन सीना/ निकी बैला का सैगमेंट काफी चर्चा में रहा। इस हफ्ते भी मिज और सीना की कहानी आगे बढ़ती दिख सकती है। इस हफ्ते जॉन सीना और निकी बैला Vs कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ का मैच होगा। निश्चित ही मिज और मरीस इस मैच में दखल जरूर देंगे और रैसलमेनिया के लिए इनकी फिउड नई मोड ले सकती हैं। 5- नंबर 1 कंटेंडर मैच शुरुआती आर्टिकल में हमने लिखा है कि कैसे स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते कितना बड़ा ट्विस्ट आया। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को धोखा दिया और खुद को एजे स्टाइल्स के साथ नंबर 1 कंटेंडर की रेस में ले आए। स्टाइल्स ने हार्पर को हराकर अपने लिए यह मौका बनाया था। ऑर्टन Vs एजे स्टाइल्स एक ऐसा मैच, जो पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते है। यह एक ड्रीम मैच है और देखना होगा शेन मैकमैहन और ल्यूक हार्पर इस मैच में एक बड़ी भूमिका निभा सकते है।