एलिमिनेशन चैंबर के बाद बैरन कोर्बिन का ग्राफ काफी अच्छा चल रहा है। उन्होंने खुद को आईसी चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के रूप में लेकर आए है। एम्ब्रोज़ ने पिछले हफ्ते कोर्बिन को बुलाया और उससे कोर्बिन के महत्व का भी पता चला। इन दोनों के मैच में एक्शन की कमी नहीं होगी और इस फिउड में जिगलर को जोड़ने से कहानी और भी दिलचस्प बन जाएगी। यह हफ्ता इस फिउड के लिए काफी अहम होने वाला है।
Edited by Staff Editor