शुरुआती आर्टिकल में हमने लिखा है कि कैसे स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते कितना बड़ा ट्विस्ट आया। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को धोखा दिया और खुद को एजे स्टाइल्स के साथ नंबर 1 कंटेंडर की रेस में ले आए। स्टाइल्स ने हार्पर को हराकर अपने लिए यह मौका बनाया था। ऑर्टन Vs एजे स्टाइल्स एक ऐसा मैच, जो पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते है। यह एक ड्रीम मैच है और देखना होगा शेन मैकमैहन और ल्यूक हार्पर इस मैच में एक बड़ी भूमिका निभा सकते है।
Edited by Staff Editor