जैसे-2 सर्वाइवर सीरीज नजदीक आ रहा है, वैसे ही रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। कल रात रॉ में रेड ब्रैंड ने सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी टीम को पूरा किया और अब बारी स्मैकडाउन की है। ग्लासगो के क्राउड को एक और लाइव शो देखने को मिलेगा और जगह की महत्वता के कारण हमें कुछ बड़े फैसले देखने को मिल सकती है। हालांकि इस हफ्ते ज़्यादातर रॉ के बारे में ही बात होगी। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या हो सकता है।
5- बैकी लिंच का 'अनलकी' होमटाउन
ज़्यादातर जब सुपरस्टार अपने घर में प्रदर्शन करते है, तो उन्हें स्ट्रॉंग बुकिंग मिलती है। हालांकि WWE हमेशा कुछ अलग ही करती है। अगर आप को कोई शक हो, तो देखिए उन्होंने साशा बैंक्स को WWE के एक ऐतिहासिक मैच में उन्हें अपने घर में ही रॉ विमेन्स चैंपियनशिप हारनी पड़ी। ग्लासगो बैकी लिंच का होमटाउन तो नहीं है, लेकिन उनके घर जैसा ही है और यह बैकी के लिए बुरी खबर होगी। वो एलेक्सा ब्लिस को विमेन्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी और अगर WWE अपने प्लान पर कायम रहती है, बैकी को अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है। 4- सर्वाइवर सीरीज के लिए मिड कार्ड को बिल्ड करना रॉ ने कल रात सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी तीनों टीम का ऐलान कर दिया और अब स्मैकडाउन को टैग टीम में अभी जगह खाली है। राइनो- हीथ स्लेटर, हाइप ब्रदर्स, अमेरिकन एल्फा और द उसोस मौजूदा टीम में है और इस हफ्ते आखिरी टीम का ऐलान भी हो सकता है। निकी बैला और कार्मेला को विमेन्स टीम में देखने लायक होगा और इसके बाद नटालिया के टीम स्मैकडाउन के कोच बनने से चीजें और दिलचस्प बन गई है। हालांकि स्मैकडाउन के मिड कार्ड से बहुत उम्मीदें है और राइटर्स को इस बात का फायदा उठाना चाहिए। 3- जेम्स एल्सवर्थ का क्या? पिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन रोस्टर में जेम्स एल्सवर्थ एक बड़ा नाम रहे है और इसके साथ ही पिछले हफ्ते जेम्स एल्सवर्थ की वजह से ही डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन पाए। उन्हें उसके बाद बिल्डिंग से बाहर ले जाया गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या WWE ने जेम्स एल्सवर्थ का चैप्टर खत्म कर दिया? इस हफ्ते में इस बारे में और जानकारी मिल सकती है। अगर WWE उनके ऊपर ध्यान ही नहीं देती और सर्वाइवर सीरीज को बिल्डअप करने पर ध्यान देती है, तो हम यह कह सकते है कि एल्सवर्थ हमें रॉयल रंबल से पहले दिखने वाले नहीं है। 2- रॉ vs स्मैकडाउन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर ने रॉ रोस्टर को इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और कल रात सैमी जेन को उनके विरोधी के रूप में चुना गया। जेन अब सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन की लड़ाई में शामिल हो गए है। जेन अगर जीत गए, तो आईसी चैंपियनशिप रॉ में जाएगी और यह स्मैकडाउन कभी भी नहीं चाहेगा। उसको देखते हुए जिगलर इस हफ्ते बात जरूर करेंगे। 1- टीम स्मैकडाउन टीम रॉ में इस हफ्ते काफी लड़ाई देखने को मिली। क्रिस जेरिको और केविन ओवंस ने खुद को टीम का कप्तान बताया, तो सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए कि वो ओवंस और जेरिको के साथ काम नहीं करते। टीम स्मैकडाउन ने भी अपनी टीम अच्छे से बनाई है। टीम में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बैरन कोर्बीन, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट भी इस टीम में शामिल है। तो यह हफ्ता देखने लायक होगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता