रॉ ने कल रात सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी तीनों टीम का ऐलान कर दिया और अब स्मैकडाउन को टैग टीम में अभी जगह खाली है। राइनो- हीथ स्लेटर, हाइप ब्रदर्स, अमेरिकन एल्फा और द उसोस मौजूदा टीम में है और इस हफ्ते आखिरी टीम का ऐलान भी हो सकता है। निकी बैला और कार्मेला को विमेन्स टीम में देखने लायक होगा और इसके बाद नटालिया के टीम स्मैकडाउन के कोच बनने से चीजें और दिलचस्प बन गई है। हालांकि स्मैकडाउन के मिड कार्ड से बहुत उम्मीदें है और राइटर्स को इस बात का फायदा उठाना चाहिए।
Edited by Staff Editor