टीम रॉ में इस हफ्ते काफी लड़ाई देखने को मिली। क्रिस जेरिको और केविन ओवंस ने खुद को टीम का कप्तान बताया, तो सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए कि वो ओवंस और जेरिको के साथ काम नहीं करते। टीम स्मैकडाउन ने भी अपनी टीम अच्छे से बनाई है। टीम में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बैरन कोर्बीन, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट भी इस टीम में शामिल है। तो यह हफ्ता देखने लायक होगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor