रॉ के धमाकेदार एपिसोड अब बारी है स्मैकडाउन के एक और एपिसोड की। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने रॉयल रंबल के लिए एजे स्टाइल्स के मैच का एलान करते हुए सबको चौंका दिया था। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स अपनी प्रतिक्रिया WWE यूनिवर्स के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा रॉयल रंबल के लिए और भी एलान संभव है, तो साथ ही में यूएस चैंपियनशिप के चौथे सेमी फाइनलिस्ट का नाम भी सामना आ जाएगा, जिसका सामना बॉबी रूड के खिलाफ होगा। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# एजे स्टाइल्स की प्रतिक्रिया
पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया था कि रॉयल रंबल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे।निश्चित ही इस मैच के एलान से स्टाइल्स नाराज नजर आए थे। स्टाइल्स ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन इस हफ्ते वो ब्रायन से इस मैच के पीछे की वजह पूछ सकते हैं। इसके अलावा जेन और ओवंस एक बार फिर स्टाइल्स के ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। फैंस इस सैगमेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे।
# रॉयल रंबल मैच का बिल्डअप
रॉयल रंबल मैच के लिए अभी तक मेंस और विमेंस सुपरस्टार की तरफ से काफी सुपरस्टार के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि इस हफ्ते औऱ भी सुपरस्टार्स इस बड़े मैच के लिए अपने नाम का एलान कर सकते हैं। इसके अलावा रंबल पीपीवी को देखते हुए कुछ कहानियां आगे भी बढ़ सकती है, जोकि रंबल मैच को और भी रोमांचक बना सकता है। बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते वापसी करते हुए एक कड़ा संदेश दिया था, इस हफ्ते वो उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगी।
# यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट
यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए अब तक जिंदर महल, बॉबी रूड और जेवियर वुड्स ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि स्मैकडाउन लाइव में जैक रायडर और मौजो राउली के बीच मैच होने वाला है। इस मैच के जरिए चौथा सेमी फाइलिस्ट मिल जाएगा और इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना होगा बॉबी रूड के खिलाफ। हालांकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच से पहले अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है।
# ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच का विवाद?
स्मैकडाउन लाइव में एक दिलचस्प स्टोरीलाइन चल रही है, जिसमें लगातार तौर पर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच मतभेद लगातार तौर पर बढ़ती हुई नजर आ रही है। शेन जहां एक तरफ जहां एक तरफ ब्रायन द्वारा लिए गए फैसलों से नाराज नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा कि ब्रायन ने शेन के खिलाफ जाने की कसम सी खा रखी है। इस हफ्ते भी यह स्टोरीलाइन को नया मोड़ मिलेगा औऱ देखना होगा कि शेन किस तरह से ब्रायन के साथ पेश आते हैं।