WWE Smackdown Live प्रीव्यू: 9 मई 2017

20161101_sd_breezango_preshow-261a4c629e17878e6b942ceddc380a6e-1494312448-800

सबका पसंदीदा वीकली शो स्मैकडाउन लाइव एक बार फिर अपने फ्रैश एपिसोड के साथ तैयार है। बैकलैश पीपीवी काफी करीब है और डॉल्फ जिगलर के शब्दों में कहें तो यह पीपीवी शिंस्के नाकामुरा के नाम पर बिल्ड किया जा रहा है। देखना होगा कि इन दोनों की फिउड को किस तरह से इसे आगे बढ़ाया जाता है? जिगलर इस हफ्ते अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करेंगे। पेबैक पीपीवी में हुए हाउस ऑफ हॉरर मैच के बाद से रैंडी ऑर्टन को देखा नहीं गया है और यह भी देखना है कि वो जिंदर महल को क्या जवाब देते हैं? काफी सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं, तो आइए नज़र डालते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या देखने को मिल सकता है।


1- फैशन पुलिस ऑन पैट्रोल

थोड़े समय पहले ही टायलर ब्रीज रिंग के अंदर बैला ट्विन बनकर आए थे और खुद को ब्रीजी बैला बुला रहे थे, लेकिन अब वो और उनके टैग टीम पार्टनर फैनडांगो स्मैकडाउन लाइव टैग टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे। उन्होंने स्पॉटलाइट में डालने के लिए उनका शो फैशन फाइल्स शुरू किया गया और उनके पहले ही शो में उसोज को गिल्टी साबित किया गया। निश्चित ही टैग टीम चैम्पियन को यह पसंद नहीं आया होगा।

2- विमेन्स यूनिटी

142_sd_04252017ej_1249-70aa724559a5f0674f74ea8ce6c287f8-1494312553-800

बैकी लिंच ने कार्मेला का साथ ना देकर WWE स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन नेओमी का साथ दिया। नतालया द्वारा मनाने के बावजूद पिछले हफ्ते उन्होंने बेबीफेस के ऊपर हमला नहीं किया। इस हफ्ते भी कुछ अलग नहीं होगा और ना सिर्फ बैकी लिंच इस हफ्ते नतालिया का सामने करेंगी, क्योंकि इस मैच से नई कहानी शुरू हो सकती है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि शार्लेट और नेओमी किस तरह से बैकी लिंच की मदद करेंगे?

3- अमेरिका का फेस कौन ?

kevin-owens-vs-aj-styles-awl1067-1494312612-800

पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको को बुरी तरह से मारने के बाद और यूएस टाइटल को वापस हासिल करने के बाद अब उनका ध्यान यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर एजे स्टाइल्स होंगे। एजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन लाइव के सबसे बड़े फेस है और केविन ओवंस इस बात से बिल्कुल भी राज़ी नहीं होंगे। एक शो में सिर्फ एक ही फेस हो सकते हैं और अब बैकलैश पीपीवी में इन दोनों का सामना होगा।

4- जिंदर महल को सबक सिखाया जाएगा

43d57cecd703f79d334bfff1ebbd3911_crop_north-1494312730-800

रैंडी ऑर्टन पेबैक पीपीवी में ब्रे वायट से हारने के बाद इस हफ्ते वापस आ सकते हैं। हालांकि उन्हें हाउस ऑफ हॉरर मैच में हार जिंदर महल और बॉलीवुड बॉयज की वजह से हारे थे। वाइपर को वापसी के लिए जाना जाता है और इस हफ्ते भी वो वैसा ही कुछ करना चाहेंगे। जिंदर महल ने कई बार ऑर्टन पर दबदबा बनाया है और अगर इतिहास पर नज़र डाले, तो निश्चित ही इस बार चीजें वाइपर के पक्ष में जाएंगी।

5- जिगलर और नाकामुरा का फेस ऑफ

6-dolph-1494313062-800

डॉल्फ जिगलर काफी समय से मिड कार्ड का मुख्य हिस्सा रहे हैं और उन्होंने काफी शानदार काम भी किया है। लेकिन क्या शिंस्के नाकामुरा के साथ आने से उन्हें फर्क पड़ा है? जब भी जिगलर ने नाकामुरा के मेन रोस्टर में डैब्यू को खराब करने की कोशिश की है, उसके बाद उन्हें ही इसका नुकसान उठाना पड़ा। क्या जिगलर इस हफ्ते नाकामुरा पर पलटवार कर पाएंगे, या फिर एक बार फिर नाकामुरा ही आगे रहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications