4- जिंदर महल को सबक सिखाया जाएगा
Ad
रैंडी ऑर्टन पेबैक पीपीवी में ब्रे वायट से हारने के बाद इस हफ्ते वापस आ सकते हैं। हालांकि उन्हें हाउस ऑफ हॉरर मैच में हार जिंदर महल और बॉलीवुड बॉयज की वजह से हारे थे। वाइपर को वापसी के लिए जाना जाता है और इस हफ्ते भी वो वैसा ही कुछ करना चाहेंगे। जिंदर महल ने कई बार ऑर्टन पर दबदबा बनाया है और अगर इतिहास पर नज़र डाले, तो निश्चित ही इस बार चीजें वाइपर के पक्ष में जाएंगी।
Edited by Staff Editor