WWE Smackdown Live प्रीव्यू : 15 अगस्त 2017

1eb6c-1502778785-800

समरस्लैम से पहले मंडे नाइट रॉ के बेहतरीन एपिसोड के बाद अब सारी जिम्मेदारी स्मैकडाउन के कंधे पर है कि वो एक अच्छा शो फैंस के बीच लेकर आए और फैंस के बीच समरस्लैम को और बेहतर तरीके से सैल करें। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन जिंदर महल के ऊपर सबसे बड़ा दबाव होगा, क्योंकि वो पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार झेलकर आ रहे हैं और इस हफ्ते उनका सामना जॉन सीना से होना है। इसके अलावा शो में और भी काफी चीजें देखने वाली होगी, जिसके ऊपर सबकी नजरें होंगी। तो बिनी किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के शो के प्रीव्यू पर :

Ad

# ट्रिपल थ्रेट

समरस्लैम में होने यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में होंगे, लेकिन उससे पहले बहुत से सवाल खड़े हो गए है। दरअसल केविन ओवंस और शेन ओ मैक की तो पहले से ही नहीं बन रही और ऊपर से पिछले हफ्ते जिस तरह एजे स्टाइल्स ने गलती ने शेन को मारा, उसके बाद यह पूरा सेट अप काफी रोचक हो गया है।

#नतालिया vs बैकी लिंच

4cc71-1502778699-800 (1)

समरस्लैम में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी से भिड़ने से पहले नतालिया के सामने आयरिश किकर के रूप में बड़ी चुनौती होगी और वो समरस्लैम से पहले मोमेंटम के साथ जाना चाहेंगी। दूसरी तरफ बैकी लिंच के पास कुछ ज्यादा सफलता नहीं है और जब से वो चैंपियनशिप हारी हैं, उसके बाद से उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा और वो नतालिया के खिलाफ अपने इस हार के सिलसिले को तोडना चाहेंगी।

#नंबर 1 कंटेंडर

4b1c0-1502778635-800 (1)

दो हफ़्तों पहले जिस तरह से शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को हराकर खुद को WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया था, उसके बाद से उन्हें ज्यादा नहीं देखा गया है। पिछले हफ्ते उन्होंने इंटरव्यू के दौरान जिंदर महल को चेतावनी जरुर दी, लेकिन समरस्लैम से पहले होने वाली आखिरी स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वो मॉडर्न डे महाराजा को अपनी प्रेसेंस फील कराना चाहेंगे।


#ऑर्टन बनाम रुसेव

e0060-1502778537-800 (1)

रुसेव पहले सीना से बैटलग्राउंड में फ्लैग मैच हारे, उसके बाद स्मैकडाउन में उन्हें रैंडी ऑर्टन ने अचानक से RKO दे दिया था, जिससे उनका गुस्सा और भी बढ़ गया था। हालांकि पिछले हफ्ते रुसेव ने ऑर्टन को ब्लाइंड साइड करते हुए उन्हें किक मारी थी और इस हफ्ते उनकी फिउड आगे बढ़ सकती है और देखना होगा कि इन दोनों में से कौन सा सुपरस्टार्स ज्यादा लय के साथ आगे जाता है।

#सीना vs महल

34a85-1502778353-800

इस हफ्ते जॉन सीना और जिंदर महल के बीच नॉन टाइटल मैच होना है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या बैरन कॉर्बिन इस मैच को शरू होंगे देंगे, क्योंकि कॉर्बिन का इतिहास देखे, तो वो अपने विरोधियों के ऊपर मैच के पहले ही हमला कर देते हैं। हालांकि अगर सीना रिंग तक पहुंचे, तो महल के लिए चुनौती बड़ी होगी, क्योंकि वैसे ही उन्हें पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications