समरस्लैम आकर जा चुका है और इसमें हमे कई ऐसी चीजें देखने मिली जिसकी हमे अपेक्षा नहीं थी। खासकर के स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड ने हमे निराश किया। इसलिए कल होने वाले स्मैकडाउन के साप्ताहिक शो में गलतियां सुधारने की ज़रूरत पड़ेगी। जिंदर महल ने वापस सिंह भाईयों की मदद से शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप बचाया। लेकिन इसपर नाकामुरा की क्या प्रतिक्रिया होगी? वहीं विमेंस चैंपियन इतनी भाग्यशाली नहीं रही क्योंकि नाटिल्या ने उन्हें हराकर उनका ख़िताब छीन लिया। इसके अलावा द न्यू डे भी अपना टैग टीम टाइटल द उसोज़ को गंवा बैठे। तो इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर क्या विजेता अपनी जीत का जश्न मनाएंगे या फिर हारनेवाले बदला लेंगे?
"हार्ट" का शो
शार्लेट फ्लेयर का स्मैकडाउन ब्रैंड का हिस्सा बनना और ख़िताब जीतने के बीच केवल एक रुकावट थी। वो है नटिलिया और समरस्लैम के बाद हमे उसके पीछे की वजह समझ आई। स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन नाओमी को हराकर नटिलिया ने ख़िताब अपने नाम किया और हार्ट परिवार का नाम और ऊंचा कर दिया। लेकिन यहां से समस्या शुरू हो गयी। कार्मेला के पास मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस हैं और पूरा स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न ख़िताब जीतने के फिराक में हैं। वहीं नओमी भी अपने रीमैच की मांग करेंगी। ऐसे में कहानी किस ओर बढ़ेगी।
द उसोज़ का फाइट बैक
अगर द न्यू डे को लग रहा था कि उनका सफर स्मैकडाउन टैग टीम ख़िताब के साथ आसान होगा तो वो एक सपना देख रहे थे। समरस्लैम पर उनका ये सपना द उसोज़ ने तोड़ा। उनके हाथों हारकर द न्यू डे को अपना ख़िताब गंवाना पड़ा। रीमैच कलॉज़ के तहत उसोज़ को ये मौका मिला और ज़ाहिर सी बात है न्यू डे को भी ये मौका ज़रूर मिलेगा। लेकिन क्या वो इसे वापस जीतने में कामयाब होंगे? क्या सचाई की ताकत एक बार फिर न्यू डे को ख़िताब वापस दिलाएगी?
कौन है हार का जिम्मेदार?
केविन ओवन्स को एजे स्टाइल्स के हाथों हार मिली और इस हार के जिम्मेदार खुद ओवन्स ही हैं। मैच और US टाइटल जीतने के लिए केविन ओवन्स ने कमिश्नर शेन मैकमैहन का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी वो समरस्लैम पर एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब नहीं हो सकें। लेकिन जिस तरह से मैच आगे बढ़ा उससे केविन ओवन्स बिल्कुल खुश नहीं होंगे और शो पर वो कुछ न कुछ ज़रूर करेंगे। क्या केविन ओवन्स अपनी हार का ग़ुस्सा शेन मैकमैहन पर निकलेंगे? या फिर वो चुप चाप अपनी हार कबूल कर लेंगे? मुझे ऐसा लग रहा है कि शेन मैकमैहन और केविन ओवन्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
वाइपर से नहीं उलझते
बुल्गेरियाई राक्षस के साथ समरस्लैम पर जो हुआ वो बहुत ही दुखद था। इस तरह से उनके मैच का अंत नहीं होना चाहिए था। घंटी बजने के पहले ही उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था, लेकिन मैच शुरू होते ही उन्हें ऑर्टन के RKO ने चित कर दिया। इसके पहले बैटलग्राउंड पे पर व्यू पर रुसेव को जॉन सीना के हाथों मात खानी पड़ी थी। इसलिए उन्हें समरस्लैम पर जीत की सख्त जरूरत थी। ऐसे में क्या रूसेव वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन पर हमला करेंगे?
शिंस्के नाकामुरा का बदला
जिंदर महल के काम करने का तरीका एकदम आसान है। शो पर दिखिए, मसल्स दिखाना, अपनी पूरी कोशिश करना और कमी पड़ते ही उनके साथी मैच में दखल दे देंगे और इसका फायदा उठाकर जिंदर महल अपने विरोधी को हरा देंगे। समरस्लैम पर नाकामुरा के साथ जो हुआ वैसा ही कुछ रैंडी ऑर्टन के साथ भी चुका है। तो ऐसा कबतक चलते रहेगा? हो सकता है, जिंदर महल और उनकी टीम को यहां बड़ा झटका मिल जाए। क्या इससे मॉडर्न डे महाराजा को सीमाओं में बांधा जा सकता है? लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी