द उसोज़ का फाइट बैक
अगर द न्यू डे को लग रहा था कि उनका सफर स्मैकडाउन टैग टीम ख़िताब के साथ आसान होगा तो वो एक सपना देख रहे थे। समरस्लैम पर उनका ये सपना द उसोज़ ने तोड़ा। उनके हाथों हारकर द न्यू डे को अपना ख़िताब गंवाना पड़ा। रीमैच कलॉज़ के तहत उसोज़ को ये मौका मिला और ज़ाहिर सी बात है न्यू डे को भी ये मौका ज़रूर मिलेगा। लेकिन क्या वो इसे वापस जीतने में कामयाब होंगे? क्या सचाई की ताकत एक बार फिर न्यू डे को ख़िताब वापस दिलाएगी?
Edited by Staff Editor