कौन है हार का जिम्मेदार?
केविन ओवन्स को एजे स्टाइल्स के हाथों हार मिली और इस हार के जिम्मेदार खुद ओवन्स ही हैं। मैच और US टाइटल जीतने के लिए केविन ओवन्स ने कमिश्नर शेन मैकमैहन का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी वो समरस्लैम पर एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब नहीं हो सकें। लेकिन जिस तरह से मैच आगे बढ़ा उससे केविन ओवन्स बिल्कुल खुश नहीं होंगे और शो पर वो कुछ न कुछ ज़रूर करेंगे। क्या केविन ओवन्स अपनी हार का ग़ुस्सा शेन मैकमैहन पर निकलेंगे? या फिर वो चुप चाप अपनी हार कबूल कर लेंगे? मुझे ऐसा लग रहा है कि शेन मैकमैहन और केविन ओवन्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
Edited by Staff Editor