वाइपर से नहीं उलझते
बुल्गेरियाई राक्षस के साथ समरस्लैम पर जो हुआ वो बहुत ही दुखद था। इस तरह से उनके मैच का अंत नहीं होना चाहिए था। घंटी बजने के पहले ही उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था, लेकिन मैच शुरू होते ही उन्हें ऑर्टन के RKO ने चित कर दिया। इसके पहले बैटलग्राउंड पे पर व्यू पर रुसेव को जॉन सीना के हाथों मात खानी पड़ी थी। इसलिए उन्हें समरस्लैम पर जीत की सख्त जरूरत थी। ऐसे में क्या रूसेव वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन पर हमला करेंगे?
Edited by Staff Editor