शिंस्के नाकामुरा का बदला
जिंदर महल के काम करने का तरीका एकदम आसान है। शो पर दिखिए, मसल्स दिखाना, अपनी पूरी कोशिश करना और कमी पड़ते ही उनके साथी मैच में दखल दे देंगे और इसका फायदा उठाकर जिंदर महल अपने विरोधी को हरा देंगे। समरस्लैम पर नाकामुरा के साथ जो हुआ वैसा ही कुछ रैंडी ऑर्टन के साथ भी चुका है। तो ऐसा कबतक चलते रहेगा? हो सकता है, जिंदर महल और उनकी टीम को यहां बड़ा झटका मिल जाए। क्या इससे मॉडर्न डे महाराजा को सीमाओं में बांधा जा सकता है? लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor