जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बॉबी रूड की वापसी हुई, तो पूर्व यूएस चैंपियन ने आखिरकार चोट के बाद वापसी की। इसके अलावा शो में कई नई स्टोरीलाइन भी शुरू हुई, जिससे निश्चित ही फैंस को काफी मजा आने वाला है। हालांकि इसके बावाजूद सबकी नजरें एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की फिउड पर है, जोकि काफी गर्मा चुकी है। इस हफ्ते इस कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा को भी WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिल सकता है। डॉल्फ जिगलर भी इस हफ्ते बड़ा एलान कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
# नए डॉल्फ जिगलर
पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर ने वापसी की थी और एलान किया था कि वो इस हफ्ते से उनका नया किरदार देखने को मिलने वाला है। जिगलर का ग्राफ लगातार नीचे गिरते जा रहा है और शायद इससे उन्हें एक नया मुकाम मिल पाए। क्या वो अपनी एक ऐसी साइड दिखाएंगे, जो फैंस ने आजतक नहीं देखी हों? हालांकि सबको इस सैगमेंट का इंतजार होगा कि जिगलर क्या नया लेकर आते हैं, क्योंकि सबको ही उनसे काफी आशा है।
# नाकामुरा का बदला
समरस्लैम पीपीवी में सिंह ब्रदर्स की वजह से WWE चैंपियनशिप को न जीत पाने वाले शिंस्के नाकामुरा ने पिछले हफ्ते उन्हें हराकर अपना आधा बदला पूरा किया। हालांकि अब उनकी नजर जिंदर महल पर होगी। नाकामुरा हैल इन ए सैल में WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका और चाहेंगे और इसके साथ ही सबको वो दिखाना भी चाहेंगे कि जिंदर के रन को वो ही खत्म कर सकते हैं। नाकामुरा को मौका मिलता है या नहीं इस हफ्ते यह बात साफ हो जाएगी।
#शेल्टन बेंजामिन और चैड गैबल
जेसन जॉर्डन के रॉ में जाने के बाद भी उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर को किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें पिछले शेल्टन बेंजामिन के रूप में नया और अनुभवी टैग टीम पार्टनर मिला। निश्चित ही गैबल को शेल्टन के अनुभव का फायदा मिलेगा और इससे स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन को भी काफी मजबूती मिलेगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि मेन रोस्टर में उनका टीम के तौर पर डेब्यू किस तरह का रहता है।
#यूएस चैंपियन के लिए आगे क्या ?
समरस्लैम के बाद एजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते भी केविन ओवंस को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन किया। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि उनके लिए आगे क्या ? दूसरी तरफ केविन ओवंस को अपने करियर का सबसे बुरा दौर देख रहे हैं और वो लगातार मिल रही हार से छुटकारा पाना चाहेंगे। इसके अलावा देखना होगा कि वो किस तरह से अपने खिलाफ हो रहे मोमेंटम को बदलते हैं।
# शानदार डेब्यू
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन की सबसे खास बात थी बॉबी रूड का दमदार डेब्यू। काफी समय से उनका मेन रोस्टर में इंतजार किया जा रहा था और उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। हालांकि अब देखना होगा कि WWE उन्हें किस तरह से बुक करती है? क्या बॉबी को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा, या फिर उन्हें यूएस टाइटल सीन में डाला जाएगा। जो भी कल यह बात साफ हो जाएगी WWE किस दिशा में आगे बढती है।