#शेल्टन बेंजामिन और चैड गैबल
जेसन जॉर्डन के रॉ में जाने के बाद भी उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर को किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें पिछले शेल्टन बेंजामिन के रूप में नया और अनुभवी टैग टीम पार्टनर मिला। निश्चित ही गैबल को शेल्टन के अनुभव का फायदा मिलेगा और इससे स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन को भी काफी मजबूती मिलेगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि मेन रोस्टर में उनका टीम के तौर पर डेब्यू किस तरह का रहता है।
Edited by Staff Editor