WWE के पे पर व्यू समरस्लैम को लेकर जहां रॉ में काफी हलचल है वहीं स्मैकडाउन लाइव इससे पीछे नहीं है। इस हफ्ते के शो को लेकर WWE समरस्लैम के लिए अच्छा बिल्ड अप करना चाहेगी। जहां रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल के खिलाफ अपना ख़िताबी हार का बदला लेने का मौका मिलेगा वहीं केविन ओवन्स भी एजे स्टाइल्स के खिलाफ US चैंपियनशिप के लिए लड़ते दिखाई देंगे। महिला डिवीज़न में विमेंस चैंपियन नओमी का सामना मनी इन द बैंक कार्मेला से होगा। इस हफ्ते की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प दिख रही है। ये रही इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव का प्रीव्यू:
द ग्रेट 'जाइंट'
पिछले हफ्ते WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर एक कंटेंडर मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को साफ - साफ हरा दिया। इससे जापानी सुपरस्टार को लेकर काफी सुर्खियां हैं और कहा जा रहा है कि वो समरस्लैम पर जिंदर महल को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लेंगे। लेकिन क्या हमें यहां उल्टफेर देखने मिल सकता है? जिंदर महल और उनके साथियों की पुरानी आदत है वो मिलकर अपने विरोधी पर हमला करते हैं। क्या शिंस्के नाकामुरा के साथ भी ऐसा किया जाएगा? या फिर किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल इससे उभरने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे? सिंह भाई तो जिंदर महल की मदद करने रिंग साइड होंगे ही, लेकिन क्या हमें द ग्रेट खली वापस WWE के रिंग में दिख सकते हैं?
द वाईपर का पलटवार
WWE के पे पर व्यू बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन जिंदर महल के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप हार गए। हालांकि इसके बाद और दो पे पर व्यू में उन्होंने ख़िताब वापस हासिल करने की कोशिश की लेकिन दोनों दफे नाकामयाब रहे। दोनों मौकों पर जिंदर महल के साथियों ने मॉडर्न डे महाराजा को ख़िताब बचाने में मदद की। रैंडी ऑर्टन को जिंदर महल से बदला लेने का एक और मौका मिला है। स्मैकडाउन लाइव पर उनकी भिड़ंत जिंदर महल से होगी लेकिन इस मैच में ख़िताब दांव पर नहीं लगा होगा। रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल के खिलाफ यहां पर अपना हिसाब बराबर करने उतरेंगे।
शार्लेट के लिए लाना की चुनौती?
टमिना के असंतोष के कारण लाना को अपनी काबिलियत सबित करने के लिए शार्लेट फ्लेयर से लड़ना होगा। इस मैच को देखकर ऐसा लगता है लाना की ये चाल गलत पड़ गयी। अपनी दोस्ती साबित करने के लिए क्या लाना को बड़ा जोखिम उठाना पड़ रहा है। लाना लगातार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी के हाथों मात खा चुकी है और उनके रैसलिंग स्किल्स में कोई सुधार नहीं हो रहा। ऐसे में शार्लेट के खिलाफ उनकी हार तय है।
क्या कार्मेला मौके का फायदा उठाएंगी?
नेओमी विमेंस रेवोलुशन में हर मौके पर सफलतापूर्वक अपना ख़िताब बचाया है। लेकिन समरस्लैम पर उनकी चुनौती अनुभवी नटालिया से होने वाली हैं। यहां पर ख़िताबी मैच मजेदार होगा ही, देखने वाली बात ये है कि क्या कार्मेला इस मौके का फायदा उठा पाएंगी। नेओमी कई मौकों पर ख़िताब बचा चुकी हैं और शायद यहां पर नटालिया के खिलाफ उनके मैच का फायदा कार्मेला उठा लें।
शेन मैकमैहन की बड़ी घोषणा
पिछले हफ्ते अपने मैच के बाद केविन ओवन्स बैकस्टेज शेन से लड़ने लगे। इसके बाद शेन के पास मैच में विशेष रेफरी के रूप में आने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा। एक तरह जहां रेफरी द्वारा हुई गलती ओवन्स के खिलाफ गयी तो वहीं US चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एक नहीं बल्कि दो मौकों पर अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया है। लेकिन इस मैच में अब शेन भी एक तरह से भाग लेंगे, ऐसे में क्या हमें इस फ्यूड का अंत होते देखने मिलेगा?