स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड से पहले WWE के पास बिल्ड अप के लिए आखिरी मौका होगा, जब इस हफ्ते का शो लाइव आएगा। पिछले हफ्ते जिंदर महल ने इस बात का एलान किया था कि वो इस हफ्ते पंजाबी प्रिजन लेकर आएँगे और रैंडी ऑर्टन चैंपियनशिप से पहले उस हालात से रूबरू होना चाहेंगे। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मैच का बिल्ड अप देखने को मिल सकता है। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
# पावर ऑफ़ लव
मारिया और माइक कनेलिस ने मेन रोस्टर में पावर ऑफ़ लव का कांसेप्ट लाकर WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी और खींचा। हालांकि पिछले हफ्ते जिस तरह से उन्होंने सैमी जेन के ऊपर अटैक किया उससे पूरा समीकरण ही बदल गया। मारिया द्वारा सैमी को थप्पड़ मारने के बाद माइक ने उनकी बैक पर ग्लास फोड़ा और सबको एक सन्देश भेजा। क्या इस हफ्ते सैमी जेन पलटवार करेंगे या फिर लव कपल अपना दबदबा कायम रखेंगे।
# रेड फ्लैग
बैटलग्राउंड में जॉन सीना और रुसेव के बीच फ्लैग मैच होगा, जिसमें यह दोनों सुपरस्टार्स अपने देश को जीत दिलाना चाहेंगे। उसके लिए इस मैच को बिल्ड अप करने के लिए WWE के पास एक आखिरी मौका होने वाला है। रुसेव के पास जब लय होती है, तो वो क्या कर सकते हैं यह बात सब जानते हैं और सीना इस चीज से बचना चाहेंगे और अपना पलड़ा भारी रखते हुए बैटलग्राउंड में जाना चाहेंगे।
#अमेरिकन एल्फा का क्या?
इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उनके बच्चे हैं और उन्होंने जॉर्डन को रॉ में शामिल कर लिया, लेकिन उनके टैग टीम पार्टनर चैड गैबल का क्या? WWE को गैबल को बचाने के लिए उन्हें स्मैकडाउन लाइव में सिंगल स्टार के रूप में जबरदस्त पुश देना होगा, ताकि उनका करियर पटरी से उतर ना जाए और उनका टैलेंट बर्बाद न हो।
# डबल खतरा
बैटलग्राउंड में मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन का मैच शिन्स्के नाकामुरा से होगा, तो केविन ओवंस एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स से जीतना चाहेंगे। हालांकि उससे पहले स्टाइल्स और नाकामुरा टीम बनाकर ओवंस और कॉर्बिन की टीम का सामना करेंगे और दोनों ही टीमें अपने अपने मैच से पहले मोमेंटम को अपनी तरफ करना चाहेंगे।
# पंजाबी पनिशमेंट
बैटलग्राउंड पीपीवी में होने वाले पंजाबी प्रिजन मैच से पहले रैंडी ऑर्टन को इस हफ्ते पंजाबी प्रिजन की झलक मिलेगी। इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इन दोनों ही सुपरस्टार्स को इस प्रकार के मैच का कोई अनुभव नहीं है। इस वजह से यह काफी दिलचस्प सैगमेंट होने वाला है और सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल अपने जन्मदिन वाले दिन ऑर्टन को सबक सिखाना चाहेंगे।