#अमेरिकन एल्फा का क्या?
इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उनके बच्चे हैं और उन्होंने जॉर्डन को रॉ में शामिल कर लिया, लेकिन उनके टैग टीम पार्टनर चैड गैबल का क्या? WWE को गैबल को बचाने के लिए उन्हें स्मैकडाउन लाइव में सिंगल स्टार के रूप में जबरदस्त पुश देना होगा, ताकि उनका करियर पटरी से उतर ना जाए और उनका टैलेंट बर्बाद न हो।
Edited by Staff Editor