# डबल खतरा
बैटलग्राउंड में मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन का मैच शिन्स्के नाकामुरा से होगा, तो केविन ओवंस एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स से जीतना चाहेंगे। हालांकि उससे पहले स्टाइल्स और नाकामुरा टीम बनाकर ओवंस और कॉर्बिन की टीम का सामना करेंगे और दोनों ही टीमें अपने अपने मैच से पहले मोमेंटम को अपनी तरफ करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor