साल 2016 के आखिरी पे-पर-व्यू रोडब्लॉक: एंड ऑफ द लाइन के बाद एक चीज तो पता चल गई की हर मायने में स्मैकडाउन लाइव, मंडे नाइट रॉ से बेहतर शो है। हालांकि इस बारे में बातें काफी समय से हो रही है, लेकिन जिस तरह से फैंस ने रोडब्लॉक पे-पर-व्यू को आम मंडे नाइट रॉ से जोड़ा, तो इस बात पर मुहर लग गई की रॉयल रंबल की तरफ बढ़ते हुए लय स्मैकडाउन लाइव के पास ही होगी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव एक कदम और आगे बढाना चाहेगी। पिछले हफ्ते मिले नए नंबर 1 कंटेंडर के साथ इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी खास होने वाली है। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर 5- जेम्स एल्सवर्थ के पास अभी भी टाइटल शॉट बाकी हैं पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर ने फैटल 4वें एलिमिनेशन मैच जीतकर खुद को WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया, लेकिन अभी भी जेम्स एल्सवर्थ के पास उनका टाइटल शॉट बाकी है। WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका मैच TLC पे-पर-व्यू के बाद वाली स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में होना था, लेकिन उसके बाद एजे स्टाइल्स की चोट, तो पिछले हफ्ते जेम्स एल्सवर्थ के बीमार होने के कारण वो मैच नहीं हो पाया। निश्चित ही डॉल्फ जिगलर अब नंबर 1 कंटेंडर है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जेम्स एल्सवर्थ इस कहानी में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। बल्कि वो इस कहानी में सबसे अहम किरदार निभाएंगे और सोचिए अगर WWE ने इस हफ्ते उन्हें टाइटल शॉट दें दिया तो क्या होगा? पूरी कहानी ही बदल जाएगी। फैंस को इस सेगमेंट का इंतज़ार जरूर होगा। 4- द मिज के लिए बुकिंग द मिज मौजूदा समय में WWE के सबसे मजबूत चैम्पियंस में से एक हैं। यह बात हफ्ते दर हफ्ते कही जाएगी कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में मिली हार की वजह से अब वो वापिस वहीं आ जाएंगे, जहां वो थे। डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिगलर को अब बुकिंग मिल चुकी हैं, इसलिए अब WWE को द मिज़ के लिए भी एक चैलेंजर ढूंढना होगा। स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर को देखे तो यह काम सबसे मुश्किल लगता है, लेकिन उसी के साथ WWE के पास कई दिलचस्प विकल्प भी खुले हुए हैं। यह मौका केन को दिया जा सकता या फिर अपोलो क्रूज भी बुरा विकल्प नहीं होगा। टैग टीम डिवीजन में से भी किसी को भी यह मौका मिल सकता हैं। 3- हाईप ब्रोस का क्या? पिछले हफ्ते की सबसे बड़ी बात थी द हाइप ब्रोस का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनना। जैक रायडर ने बैटल रॉयल जीतकर इस मौका को अपने नाम किया और फैंस यह देखना चाहेंगी कि यह दोनों वयात फैमिली के सामने क्या चुनौती पेश करते है। दुख की बात तो यह थी कि रायडर चोटिल होने के कारण लगभग 6 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए हैं। रायडर चोट ने कई सवालों को जन्म दिया है । WWE अब मौजों राउली के साथ क्या करेगी? क्या उनके लिए कोई नया पार्टनर चुनकर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा? इन सबका जवाब स्मैकडाउन लाइव में ही मिलेगा। 2- नंबर 1 कंटेंडर जो फैंस ओल्ड स्कूल रैसलिंग को पसंद करते है, निश्चित ही उन्हें पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर का नंबर 1 कंटेंडर बनना अच्छा लगा होगा। जिगलर इस जगह पर बहुत बार आए है और निश्चित ही वो टाइटल भी नहीं जीतने वाले हैं। लेकिन जिगलर vs एजे स्टाइल्स की फिउड कराना कोई गलत फ़ैसला नहीं है। जिगलर और एजे अपनी स्टोरीलाइन की शुरुआत इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में करेंगे और WWE किस तरह इस स्टोरी को बिल्ड करती है, वो इस हफ्ते चर्चा का विषय भी रहेगा। उम्मीद करते है कि WWE डॉल्फ जिगलर को एक मजबूत बुकिंग देंगे, ताकि वो एजे स्टाइल्स को चैलेंज तो कर पाए। 1- मेन इवेंट WWE ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर आमने सामने होंगे। मैच के दौरान ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन रिंग के पास मौजूद होंगे। पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर को मिली जीत के कारण डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप के लिए फिलहाल बाहर हो गए है और ऐसा लगता है, जैसे कि ल्यूक हार्पर के साथ मैच की वजह से उनकी अगली फिउड वायट फैमिली के साथ ही होगी। वायट फैमिली इस समय टैग टीम चैम्पियंस है, लेकिन इसी के साथ फ्री बर्ड रूल की वजह से हर समय उनकी टीम का एक मेम्बर फ्री ही रहेगा, इसी कारण WWE इस फिउड के बारे में सोच सकती हैं। डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन की फिउड काफी रोचक हो सकती हैं और वायट फैमिली और एम्ब्रोज़ के आमने सामने आने से स्मैकडाउन लाइव में हमें शील्ड रियूनियन भी देखने को मिल सकती है।