Ad
पिछले हफ्ते की सबसे बड़ी बात थी द हाइप ब्रोस का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनना। जैक रायडर ने बैटल रॉयल जीतकर इस मौका को अपने नाम किया और फैंस यह देखना चाहेंगी कि यह दोनों वयात फैमिली के सामने क्या चुनौती पेश करते है। दुख की बात तो यह थी कि रायडर चोटिल होने के कारण लगभग 6 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए हैं। रायडर चोट ने कई सवालों को जन्म दिया है । WWE अब मौजों राउली के साथ क्या करेगी? क्या उनके लिए कोई नया पार्टनर चुनकर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा? इन सबका जवाब स्मैकडाउन लाइव में ही मिलेगा।
Edited by Staff Editor