Ad
जो फैंस ओल्ड स्कूल रैसलिंग को पसंद करते है, निश्चित ही उन्हें पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर का नंबर 1 कंटेंडर बनना अच्छा लगा होगा। जिगलर इस जगह पर बहुत बार आए है और निश्चित ही वो टाइटल भी नहीं जीतने वाले हैं। लेकिन जिगलर vs एजे स्टाइल्स की फिउड कराना कोई गलत फ़ैसला नहीं है। जिगलर और एजे अपनी स्टोरीलाइन की शुरुआत इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में करेंगे और WWE किस तरह इस स्टोरी को बिल्ड करती है, वो इस हफ्ते चर्चा का विषय भी रहेगा। उम्मीद करते है कि WWE डॉल्फ जिगलर को एक मजबूत बुकिंग देंगे, ताकि वो एजे स्टाइल्स को चैलेंज तो कर पाए।
Edited by Staff Editor