WWE ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर आमने सामने होंगे। मैच के दौरान ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन रिंग के पास मौजूद होंगे। पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर को मिली जीत के कारण डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप के लिए फिलहाल बाहर हो गए है और ऐसा लगता है, जैसे कि ल्यूक हार्पर के साथ मैच की वजह से उनकी अगली फिउड वायट फैमिली के साथ ही होगी। वायट फैमिली इस समय टैग टीम चैम्पियंस है, लेकिन इसी के साथ फ्री बर्ड रूल की वजह से हर समय उनकी टीम का एक मेम्बर फ्री ही रहेगा, इसी कारण WWE इस फिउड के बारे में सोच सकती हैं। डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन की फिउड काफी रोचक हो सकती हैं और वायट फैमिली और एम्ब्रोज़ के आमने सामने आने से स्मैकडाउन लाइव में हमें शील्ड रियूनियन भी देखने को मिल सकती है।