मंडे नाइट रॉ अभी भी रॉयल रंबले के फॉल आउट में है, तो स्मैकडाउन लाइव ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। WWE ने जब एलिमिनेशन चैंबर को स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूजिव पीपीवी बनाया, तो लोगों को बहुत शक हुआ, लेकिन जिस तरह WWE ने उस मैच को बुक किया, उससे उन्होंने आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया। WWE को अब उस लय को बरकरार रखना होगा। इस हफ्ते के कई चीजों को बुक किया गया और इस लिस्ट में नज़र डालेंगे इस हफ्ते हमें क्या-2 देखने को मिलता हैं।
1- टैग टीम टर्मोइल
1 / 5
NEXT
Published 07 Feb 2017, 15:52 IST