4- चैंबर मैच को बिल्ड अप करना
जैसे पहले बताया था कि एलिमिनेशन चैंबर मैच को बिल्ड अप की जरूरत है, एम्ब्रोज़ की आईसी चैंपियनशिप इस मैच के लिए अलग स्टोरीलाइन होगी। इस मैच में सबका ध्यान ब्रे वायट होगा और पिछले हफ्ते ब्रे ने अपने इरादे साफ भी कर दिए और अब तक रैंडी ऑर्टन भी उनके साथ होंगे। रंबल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बैरन कोर्बिन भी चैंबर मैच में अपनी चमक बिखेरना चाहेंगे। इसके अलावा जॉन सीना और द मिज का आमने सामने आना भी आकर्षण का केंद्र होगा, क्योंकि रैसमेनिया में सीना vs मिज भी एक फिउड हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor