5- स्टार को दुखी छोड़ना
Ad
एजे स्टाइल्स को अबतक WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के खिलाफ रीमैच नहीं मिला है। अब स्टाइल्स के लिए अगला बड़ा स्टेप एलिमिनेशन चैंबर होने वाला है और निश्चित ही वो शेन के फैसले से खुश नहीं हैं। एक स्टोरीलाइन है, जिसे WWE फ्यूचर में इस्तेमाल करना चाहेगी। शेन मैकमैहन vs एजे स्टाइल्स एक अच्छा मैच हो सकता हैं और इसके लिए दोनों के पास अच्छा मौका है। अगर शेन नहीं लड़ सकते, तो वो स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने के लिए किसी और को बुला सकते हैं, इसमें अंडरटेकर अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor