असुका और जेम्स एल्सवर्थ का लम्बरजैक मैच
Ad
जेम्स एल्सवर्थ और असुका की कहानी की शुरुआत मनी इन द बैंक के विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई। पेज ने पिछले हफ्ते दोनों के बीच मैच करवाने की कोशिश की, लेकिन डबल काउंट आउट के जरिए मैच अंजाम तक पहुंचा। अब इस हफ्ते के स्मैकडाउन में असुका और जेम्स एल्सवर्थ के बीच लम्बरजैक मैच होगा। इसका साफ मतलब है कि जेम्स रिंग से भागकर नहीं जा पाएंगे और उनकी खूब पिटाई होनी है।
Edited by Staff Editor