समोआ जो और टाय डिलिंजर के बीच मैच
Ad
पिछले हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद WWE ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें आर ट्रुथ की WWE वापसी को दिखाया गया था। आर ट्रुथ बैकस्टेज के दौरान टाय डिलिंजर के साथ नजर आ रहे थे। आर ट्रुथ ने टाय को मिलकर टैग टीम बनाने की सलाह दी, लेकिन टाय ने उसे नकार दिया। वहीं से समोआ जो जा रहे थे, तभी ट्रुथ ने जो को कहा कि टाय तुमसे मैच लड़ना चाहते हैं। समोआ जो ने कहा कि कौन ज्यादा सुपीरियर है, इस बात का फैसला करने का बस एक ही तरीका है और वो मैच है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्मैकडाउन में मैच हो सकता है।
Edited by Staff Editor