नाकामुरा और टाय डिलिंजर के मैच में दखल देकर शिंस्के पर अटैक करेंगे एजे ?
Ad
एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी कई महीनों से जारी है और जैसे-जैसे MITB नजदीक आ रहा है, ये दुश्मनी गंदा रूप लेती जा रही है। पिछले हफ्ते ही नाकामुरा ने एलान किया था कि MITB में होने वाले टाइटल मैच के लिए वो लास्ट मैन स्टैंडिंग शर्त चुनी। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने शो के लिए नाकामुरा और टाय डिलिंजर के बीच मैच का एलान किया है। टाय बेबीफेस रैसलर हैं और नाकामुरा के साथ एजे की दुश्मनी चल रही है। साफ सी बात है कि कल होने वाले मैच में एजे स्टाइल्स आकर नाकामुरा पर जरूर अटैक करेंगे।
Edited by Staff Editor