ब्रायन और जो में से कोई एक लैडर मैच का हिस्सा होगा
Ad
डेनियल ब्रायन और समोआ जो के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफायर होगा। WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब समोआ जो का मैच डेनियल ब्रायन के साथ होगा। इन दोनों दिग्गजों का सामना सालों पहले रिंग ऑफ ऑनर (ROH) में हो चुका है। लेकिन WWE फैंस के लिए ये पहला मौका होगा। हील समोआ जो और बेबीफेस डेनियल ब्रायन के बीच ड्रीम मैच फैंस को स्मैकडाउन की ओर खींचने पर जरूर मजबूर करेगा। जो और ब्रायन दोनों ही टैक्निकल रैसलर हैं और ये मैच जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है।
Edited by Staff Editor