एक्सट्रीम रूल्स में होने में सिर्फ 2 हफ्तों का समय रह गया है। ऐसे में स्मैकडाउन रोस्टर की तैयारियां एक्सट्रीम रूल्स को लेकर होंगी। पिछले हफ्ते हुई केन की वापसी के बाद अब स्मैकडाउन में फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ जाएगी। केन आकर बताएंगे कि उन्होंने वापिस हैल नो टीम क्यों बनाई है। इसके अलावा पिछले हफ्ते शो से नदारद रहे स्मैकडाउन के दोनों चैंपियन कार्मेला और एजे स्टाइल्स की वापसी होगी। एजे स्टाइल्स शो में मैच लड़ेंगे।
स्मैकडाउन की शुरुआत करेगी टीम हैल नो
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में लंबे समय बाद केन की वापसी हुई। उन्होंने डेनियल ब्रायन को ब्लजिन ब्रदर्स के अटैक से बचाया और करीब 5 साल बाद टीम हैल नो बनी। WWE द्वारा एक्सट्रीम रूल्स के लिए हैल नो टीम के मैच का एलान कर दिया गया है। स्मैकडाउन की शुुरुआत टीम हैल नो के साथ होगी। जिसमें डेनियल ब्रायन और केन टैग टीम टाइटल और लंबे समय बाद हुए रीयूनियन को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। उम्मीद है कि वहां ब्लजिन ब्रदर्स भी आ जाएँ।
एजे स्टाइल्स का सामना एडन इंग्लिश के साथ होगा
एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और रुसेव के बीच मैच होगा। 2 हफ्ते पहले रुसेव ने गौंटलेट मैच जीतकर टाइटल मैच लड़ने का मौका पाया था। इसके बाद एजे ने आकर अपने और रुसेव के बीच फ्लोर पर टाइटल रखा। जब एजे जाने लग रहे थे, जो एडन इंग्लिश की हरकत की वजह से स्टाइल्स ने उन्हें थप्पड़ मारा और रुसेव ने उन्हें कुछ नहीं कहा। पिछले हफ्ते एजे शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब उनका सामना इस हफ्ते एडन इंग्लिश के साथ होगा। ये मैच रुसेव और एडन के बीच दरार का कारण भी बन सकता है।
जैफ हार्डी यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देंगे
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में यूएस टाइटल के लिए जैफ हार्डी और नाकामुरा के बीच मैच होना था। लेकिन शो से पहले नाकामुरा को पुलिस के कुत्ते ने काट लिया, इस वजह से मैच नहीं हो पाया। जैफ ने पिछली बार ओपन चैलेंज दिया था, जिसका जवाब सैनिटी टीम के एरिक यंग ने दिया। इस हफ्ते शो में फिर से जैफ ओपन चैलेंज देंगे। देखना होगा कि उनके ओपन चैलेंज का जवाब कौन देगा।
असुका का सामना जेम्स एल्सवर्थ के साथ होगा
असुका जितना गुस्सा कार्मेला से होंगी, उससे कहीं ज्यादा गुस्सा उन्हें जेम्स एल्सवर्थ पर आ रहा होगा। मनी इन द बैंक पीपीवी में एल्सवर्थ की वापसी के कारण असुका टाइटल जीतने से रह गई थीं। पिछले हफ्ते ही पेज ने स्मैकडाउन पर एल्सवर्थ और असुका के बीच मैच का एलान किया था। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जेम्स एल्सवर्थ WWE में इंटरजैंडर मैच लडेंगे। इससे पहले वो बैकी लिंच के खिलाफ भी मैच लड़ चुके हैं। स्मैकडाउन में इस हफ्ते होने वाले मैच में जेम्स की खूब पिटाई होने की उम्मीद है।
पैनकेक खाने का कॉन्टैस्ट
द न्यू डे की टीम स्मैकडाउन में सबसे फनी है। उन्हें हमेशा क्राउड से चीयर मिलता है। इस हफ्ते जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन और बिग ई के बीच ज्यादा से ज्यादा पैन केक्स खाने का कॉन्ट्रैस्ट होगा।