असुका का सामना जेम्स एल्सवर्थ के साथ होगा
असुका जितना गुस्सा कार्मेला से होंगी, उससे कहीं ज्यादा गुस्सा उन्हें जेम्स एल्सवर्थ पर आ रहा होगा। मनी इन द बैंक पीपीवी में एल्सवर्थ की वापसी के कारण असुका टाइटल जीतने से रह गई थीं। पिछले हफ्ते ही पेज ने स्मैकडाउन पर एल्सवर्थ और असुका के बीच मैच का एलान किया था। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जेम्स एल्सवर्थ WWE में इंटरजैंडर मैच लडेंगे। इससे पहले वो बैकी लिंच के खिलाफ भी मैच लड़ चुके हैं। स्मैकडाउन में इस हफ्ते होने वाले मैच में जेम्स की खूब पिटाई होने की उम्मीद है।
Edited by Staff Editor