स्मैकडाउन लाइव की सबसे खास बात यह है कि हर हफ्ते शो में कुछ नया देखने को मिलता है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में इस हफ्ते के लिए तीन बड़े मैचों को बुक किया गया और फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ भी गई हैं। यह उत्सुकता मंडे नाइट रॉ अब तक पैदा नहीं कर पाई हैं।
जैसे कि हमने पहले बताया कि इस हफ्ते के लिए 3 बड़े मैचों का एलान हो चुका है, उसके अलावा पिछले हफ्ते के बाद रॉयल रंबल के लिए बिल्ड अप भी करना है।
आइए नज़र डालिए इस हफ्ते शो में क्या हो सकता हैं।
5- लूनाटिक चैम्पियन
पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज को मात देकर वो नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने। एम्ब्रोज़ का चैम्पियन बनना सबके लिए हैरान करने वाला था और इस जीत में काफी विवाद भी था। एम्ब्रोज़ यह मैच ड़िसक्वालिफ़ाय से जीत सकते थे, लेकिन उन्होंने मैच को जारी रखा और वो टाइटल जीतने में कामयाब हुए।
मिज ने अपना गुस्सा टॉकिंग स्मैक में भी दिखाया और साथ में मरिस को रैने यंग को थप्पड़ मारने के कारण उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया।
इस हफ्ते मिज और मरिस दोनों ही पलटवार कर सकते हैं और साथ ही में पूर्व चैम्पियन का डेनियल ब्रायन के साथ रिश्ते इतने अच्छे नहीं रहे हैं। वो रॉ में ड्राफ्ट करने के लिए कह सकते हैं। या फिर WWE रैने यंग का डैब्यू करा सकती है, जिसकी अफवाह काफी समय से आ रही हैं।
2- निकी के पास बदला लेना का मौका
नटालिया और निकी बैला का रिश्ते में पिछले कुछ समय से खटास आई हैं और पिछले हफ्ते नटालिया ने निकी और जॉन सीना के रिश्ते के बारे में बोला उसके बाद निकी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा।
उसके बाद WWE ने इन दोनों के मैच को इस हफ़्ते के लिए बुक किया और देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता हैं। इस मैच में निश्चित ही निकी बैला फेवरेट के तौर पर उतरेंगी।
3- टैग टीम गोल्ड
दो हफ्ते पहले वायट फैमिली स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप को अमेरिकन एल्फा के खिलाफ हार गए थे। अमेरिकन एल्फा टाइटल जीतना डिजर्व करते भी थे, लेकिन फैंस के बीच रैंडी ऑर्टन का वायट फैमिली के साथ झगड़े की खबर सबसे ऊपर हैं।
जब इस हफ्ते वायट फैमिली और अमेरिकन एल्फा के बीच मैच होगा, तो ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच का तालमेल देखना वाला होगा। निश्चित ही इस मैच में अमेरिकन एल्फा फेवरेट होगी।
4- ला लूचाडोरा की मिस्ट्री
अब तक ला लूचाडोरा की पहचान नहीं हो पाई हैं। बैकी लिंच को यह जानने में दिलचस्प है कि वो कौन है, जिसकी वजह से उन्हें टाइटल मैच हारना पड़ा।
पिछले दो हफ्तों से एक बात तो साबित हो गई कि ला लूचाडोरा, एलेक्सा ब्लिस के साथ हैं और इस हफ्ते सबको उम्मीद होगी कि उनकी पहचान हो सके।
5- सीना vs कोर्बिन
जॉन सीना vs बैरन कोर्बिन के बीच होने मैच का परिणाम कुछ भी हो सकता हैं। यंग हंगरी वुल्फ़ कंपनी के सबसे बड़े फेस के सामने होंगे और निश्चित ही यह मैच ब्लॉकबस्टर होने वाला हैं। जिस तरह पिछले हफ्ते कोर्बिन ने सीना और स्टाइल्स के बीच में दखल दिया, वो काफी अच्छे लक्षण थे।
एजे स्टाइल्स के मिक्स में होने से कोर्बिन के जीतने की उम्मीद बढ़ जाती हैं एजे इस मैच में बड़ा किरदार निभाएंगे और इससे कोर्बिन को उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मिल जाएगी।