रॉयल रंबल खत्म हो गई है जबकि रोड टू रैसलमेनिया का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। रॉयल रंबल काफी जबरदस्त हुआ तो उसके बाद रॉ ने भी अपना शानदार शो सामने रखा। अब ब्लू ब्रांड भी रैसलमेनिया की तैयारियों में लग जाएगा। इस एपिसोड में कई सारे दिलचस्प फोलो अप दिखेंगे। नए ट्विस्ट, नया अंदाज और ड्रामा इस बार ब्लू ब्रांड में होगा क्योंकि पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ की वापसी हो गई है जबकि शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रंबल को जीत कर सभी को हैरान कर दिया है।
एक नई राउडी ने कदम रख दिया है
विमेंस रॉयल रंबल को रेड ब्रांड की सुपरस्टार असुका ने जीत लिया है लेकिन नई राउडी ने अब WWE के रिंग में कदम रख दिया है। रोंडा राउजी ने रॉयल रंबल में दस्तक दी लेकिन रॉ में एंट्री नहीं की। अब कयास लगाया जा रहा है रोंडा ब्लू ब्रांड में नजर आ सकती है जिसका मतलब साफ है कि शार्लेट के खिताब पर खतरा मंडरा सकता है। अब देखना होगा कि ब्लू ब्रांड का विमेंस डिवीजन रॉयल रंबल के बाद और रैसलमेनिया से पहले किस तरह का मोड़ लेता है। इसके अलवा निकी बैला भी स्मैकडाउन का पार्ट बन सकती है।
केविन ओवंस और सैमी जेन का क्या होगा?
केविन ओवंस और सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ 2ऑन 1 हैंडीकैप मैच में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला किया लेकिन दोनों को-चैंपिययन बनने से चूंक गए। एजे स्टाइल्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दमदार जीत दर्ज की। वहीं अब एजे स्टाइल्स अपने खिताब को रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब देखना होगा कि सैमी और ओवंस का ब्लू ब्रांड में क्या होगा। उम्मीद है कि अभी भी उन्हें मेन इवेंट में लड़ने का मौका मिल सकता है।
ग्लोरियस वन के लिए क्या होगा?
यूएस चैंपियनशिप के लिए पहले टूर्नामेंट रखा गया जिसको बॉबी रुड ने जीत लिया। इसके बाद रॉयल रंबल के किक ऑफ मैच में मोजो राउली को हराया। लेकिन अब बॉबी की स्टोरीलाइन में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है। दरअसल, पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ ने रिएंट्री कर ली है। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बॉबी और डॉल्फ का फिउड इस बार की स्मैकडाउन से शुरु हो जाएगा। इस बार बॉबी के खिलाफ डॉल्फ मैच मांग सकते हैं क्योंकि जिगलर ने इस टाइटल को हार नहीं था। डॉल्फ ने जीत के बाद ये टाइटल रिंग के बीच में रख दिया था और चले गए थे।
क्या डेनियल ब्रायन की रिंग में होगी वापसी?
डेनियल ब्रायन फिर से रिंग में लड़ने की इच्छा जाहीर कर चुके हैं। अब रैसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गए तो डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन शुरु हो सकती है। डेनियल ब्रायन "यैप मूमेंट" का हिस्सा हो सकते हैं। पहले से ही ब्रायन और शेन में विवाद चल रहा है जिसका नजारा इस बार देखने को मिल सकता है।
स्टाइल्स और नाकामुरा का फ्लैशबैक
शिंस्के नाकामुरा ने रंबल मैच जीत लिया और एजे स्टाइल्स के खिलाफ रैसलमेनिया के लिए मैच मांग लिया है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का शानदार फॉलो अप देखने को मिल जाएगा। अब इन दोनों का महा मुकाबला ग्रैंड स्टेज पर होगा। ये वैसा ही पल होगा जैसा की साल 2016 में देखने को मिला था। IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच हुआ था। उस वक्त शिंस्के चैंपियन थे और स्टाइल्स चैलैंजर जबकि इस बार शिंस्के ने चुनौती दी है तो स्टाइल्स किंग है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह से फॉलो अप होता है।