स्टाइल्स और नाकामुरा का फ्लैशबैक
Ad
शिंस्के नाकामुरा ने रंबल मैच जीत लिया और एजे स्टाइल्स के खिलाफ रैसलमेनिया के लिए मैच मांग लिया है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का शानदार फॉलो अप देखने को मिल जाएगा। अब इन दोनों का महा मुकाबला ग्रैंड स्टेज पर होगा। ये वैसा ही पल होगा जैसा की साल 2016 में देखने को मिला था। IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच हुआ था। उस वक्त शिंस्के चैंपियन थे और स्टाइल्स चैलैंजर जबकि इस बार शिंस्के ने चुनौती दी है तो स्टाइल्स किंग है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह से फॉलो अप होता है।
Edited by Staff Editor