WWE SmackDown प्रीव्यू: 11 जुलाई 2017

Ankit
008_msg_07072017rf_1311-3ec7a7f9110a1aa131b30b3bbe3448fc-1499774237-800

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर उसके बाद रॉ का शानदार एपिसोड, अब WWE की निगाहें स्मैकडाउन के एपिसोड को बेहतर बनने की होगी क्योंकि ब्लू ब्रांड का पीपीवी बैटलग्राउंड का वक्त नजदीक आ रहा है। जॉन सीना ब्लू ब्रांड में वापसी कर चुके हैं और उनका मैच रुसेव से पीपीवी में होगा, जबकि एजे स्टाइल्स ने MSG में हुए लाइव इवेंट में अपना जलवा दिखाते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया। जिंदर महल का नया अवतार इस बार के शो में दिख सकता है जबकि स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, टमिना और लाना में दोस्ती के बीज बोए जा रहे हैं। चलिए देखते है कि स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।


क्या केविन ओवंस कुछ वक्त के लिए बाहर रहेंगे?

एजे स्टाइल्स ने MSG में हुए लाइव इवेंट में केविन ओवंस को हरा कर यूएस चैंपियनशिप को जीता। अब कयास लगाया जा रहा है कि फिर से फिउड बिल्ड अप के लिए केविन ओवंस को कुछ वक्त के लिए बाहर रखा जाएगा। अब देखाना होगा कि क्या ओवंस इस एपिसोड में शिरकत करते हैं या नहीं। पहले कहा जा रहा था कि ओवंस को लगी चोट के कारण उनसे खिताब को लिया गया है।

शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन का फिउड

20170704_sd_baronnaka-c47eba1d3323aeed3a17d1054e7575e8-1499774271-800

बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा इंटरव्यू कर रहे थे कि मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन ने पीछे से उनपर अटैक किया। हालांकि अब शिंस्के नाकामुरा के निशाने पर बैरन कॉर्बिन आ गए हैं क्योंकि पहले भी कॉर्बिन ऐसा अटैक कर चुके है। फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा।

एक नई दोस्ती की शुरुआत !

082_sd_07042017sb_1287-9d7f0382e39b67848b9a9a73919f72e1-1499774325-800

लगातार तीन हफ्तों से लाना को विमेंस टाइटल के लिए मौका दिया जा रहा है लेकिन एक बार भी लाना जीत नहीं पाई। अब लाना की मदद के लिए टमिना ने हाथ बढ़ा दिया है और अब शायद आने वाले वक्त में लाना कुछ कमाल कर सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि टाइटल शॉट के लिए अब टमिना नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन में लाना की मदद कर सकती हैं। अब लग रहा है कि वेलकम कमिटी को बंद कर दिया जाएगा और विमेंस डिवीजन में नई स्टोरीलाइन दिखाई देगी।

द न्यू डे का चैलेंज

20170704_sd_newday_ex-adb3716728b3265de6d6ced8e482415f-1499774424-800

पिछले हफ्ते द उसोज और न्यू डे के बीच रैप बैटल हुई थी जिसको काफी पंसद किया गया था। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड में इन दो टीम के बीच कुछ स्पेशल बैटल देखने को मिल सकती है। बैटलग्राउंड में द उसोज अपने टाइटल को द न्यू डे के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

इस बार क्या करेंगे चैंपियन जिंदर महल ?

nintchdbpict0003226608803-1499774506-800

WWE चैंपियन जिंदर महल अपने टाइटल को बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड करेंगे। उससे पहले जिंदर महल स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ नया कर सकते हैं या फिर अपने विरोधी को कड़ा संदेश भी दे सकते हैं। चैंपियन जिंदर महल के लिए ये एपिसोड काफी खास हो सकता है, उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन भी यहां आएंगे और दोनों के बीच छोटा सा झगड़ा देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications