स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है, एक तो इस हफ्ते रैसलमेनिया के बाद जॉन सीना पहली बार नज़र आएँगे, इसके अलावा इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है, जिसमें लाना के पास विमेंस चैंपियन बनने का अच्छा मौका भी होगा। इसके अलावा न्यू डे और द उसोस के बीच होने वाला क्रोस रैप भी काफी दिलचस्प होने वाला है। न्यू डे रॉ में रिकॉर्ड समय के लिए टैग टीम चैंपियन थे, लेकिन स्मैकडाउन में अभी भी उसोस का ही राज है। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के प्रीव्यू पर:
1- न्यू फेस ऑफ़ अमेरिका की लड़ाई
एजे स्टाइल्स केविन ओवंस को हराकर अमेरिका के नए फेस बनना चाहेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में इंडिपेंडेंस डे गौंटलेट मैच होगा, जिसका विजेता यूएस टाइटल का नया नंबर 1 कंटेंडर बनेगा। ओवंस के पास अब बचने का कोई मौका नहीं है और उनके सामने वर्ल्ड के बेस्ट रैसलर्स होंगे, जोकि उनके लिए काफी बड़ी चुनौती होगी। इस मैच में एजे स्टिल्स भी हिस्सा लेंगे।
2- क्रोस रैप प्रतियोगिता
हाइप ब्रोस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद टैग टीम चैंपियन ने एक बार फिर अपना आत्मविश्वास हासिल किया। हालांकि जब वो पावर ऑफ़ पॉजिटिविटी से होगा, तो उन्हें कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास की जरुरत होगी। इस हफ्ते उसोस और न्यू डे के बीच होगा एक रैप बैटल और टैग टीम चैंपियन निश्चित ही इसको जीतना चाहेंगे और दिखाना चाहेंगे कि क्यों वो टैग टीम चैंपियन हैं।
3- रीमैच ?
पिछले हफ्ते नेओमी से हारने के बाद चीटिंग का बहाना बनाने वाली लाना को इस हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। क्या लाना तीसरी बार लकी हो पाएंगी? या नेओमी एक बार फिर क्लास दिखाएंगी? कार्लेमा जिन्होंने पिछले हफ्ते एक बार फिर मनी इन द लैडर मैच पर कब्ज़ा किया, वो इस मैच में दखल दे सकती।
4- पंजाबी प्रिजन मैच का बिल्ड अप
जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में सिंह ब्रदर्स की मदद से WWE टाइटल अपने नाम किया और उसके बाद मनी इन द बैंक पीपीवी में उसे एक बार फिर डिफेंड किया। पिछले हफ्ते इस बात का एलान हुआ कि जिंदर महल अपने टाइटल को बैटलग्राउंड पीपीवी में पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी और महल इस मैच के बिल्ड अप को किस तरह से करते हैं।
5- जॉन सीना की वापसी
इंडिपेंडेंस डे के खास मौके पर सबके पसंदीदा स्टार जॉन सीना WWE में वापसी करेंगे।जॉन सीना के आने की इतनी उत्सुकता इसलिए भी है, क्योंकि उनके आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि वो फ्री एजेंट के तौर पर काम करेंगे या स्मैकडाउन का ही हिस्सा बने रहेंगे। सीना के आने के बाद इस चीज के ऊपर भी सबका ध्यान होगा कि वो किसके साथ कहानी में आएँगे? बैरन कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ़ जिगलर अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।