WWE SmackDown Live प्रीव्यू: 27 जून 2017

213_mitb_06182017jg_2266-fcd9b301637583b6c467be802133fd4a-1498557114-800

मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए पहले विमेंस लैडर मैच की हीट अभी भी स्मैकडाउन में देखने को मिल रही हैं। डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते एक बार फिर विमेंस लैडर मैच होगा और इसमें जेम्स एल्सवर्थ रिंग साइड से बैन होंगे। इसके अलावा नेओमी अपने टाइटल को लाना के खिलाफ डिफेंड करेंगी, लेकिन यह बात तो थी विमेंस सेक्शन की. मेंस सेक्शन में चीजें इतनी आसन नहीं है। मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन एक बार फिर सैमी जेन के साथ फिउड को जारी रख सकते हैं, तो रैंडी का फ्यूचर भी देखने वाला होगा।इस हफ्ते बहुत सी नई कहानियां आगे बढ़ सकती है, तो कुछ नई कहानी भी देखने को मिल सकती है।


1- ड्रीम फिउड

शिन्स्के नाकामुरा और एजे स्टिल्स मनी इन द बैंक लैडर मैच में आमने सामने आए थे और उसके बाद यह ही इनके बीच की फिउड की चर्चा तेज़ हो गई थी। यह एक ड्रीम फिउड हैं और इस मैच का इंतजार हर किसी को हैं और अगर स्मैकडाउन में यह लड़ाई आगे बढती है, तो यह फिउड ऑफ़ द ईयर भी बन सकती है।

2- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच

088_mitb_06182017cm_2771-65a3af60072c209473507489997a23e6-1498557163-800

लाना का इनरिंग डेब्यू मनी इन द बैंक पीपीवी में अच्छा हुआ, उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में नेओमी को अच्छी चुनौती पेश की। उस मैच में कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ के दखल के कारण लाना की लय टूट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते लाना और नेओमी की बहस हुई, जिसके बाद इस हफ्ते के लिए इस मैच एलान हुआ ,जहाँ नेओमी एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी। देखना होगा कि क्या दूसरे ही मैच में लाना सबको चौंकाते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी?

3- मिस्टर मनी इन द बैंक

07e990ec913623775bbde603eb443294-1498557225-800

बैरन कॉर्बिन के पास भले ही इस समय WWE चैंपियन बनने का सबसे अच्छा मौका है, लेकिन उससे पहले उन्हें सैमी जेन के खिलाफ अपना वन ऑन वन रिकॉर्ड को सुधारना होगा। अंडरडॉग जेन ने तमाम नाकामियों के बाद भी मिस्टर मनी इन द बैंक के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनया हुआ है और वो उस लय को बरक़रार रखना चाहेंगे। कॉर्बिन के मनी इन द बैंक बनने के बाद अब वो जेन के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगे।

4- जिंदर महल को नए चैलेंजर मिलेंगे?

9424afc10d0fb22b-600x400-1498557286-800

WWE चैंपियन जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराने में कामयाब हुए, लेकिन उन्हें यह जीत सिंह ब्रदर्स के दखल के कारण मिली, जिन्होंने रैंडी के पिता के ऊपर हमला करने की कोशिश की। हालांकि अब देखना होगा कि मॉडर्न डे महाराजा के अगले प्रतिद्वंदी कौन होंगे और कौन उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे? इस हफ्ते पता चल सकता है कि महल के लिए क्या रखा हुआ है।

5- रीमैच

20170618_mitb_p_womensladder1-936c61538689d80d72d88b9275c03618-1498557520-800

5 विमेंस ने मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनी और वो विमेंस रेवोल्युशन के लिए टर्निंग पॉइंट था। हालांकि उस मैच की सारी स्पॉटलाइट एल्सवर्थ ने छीन ली, लेकिन ब्रायन के एलान के बाद एक बात तो तय हो गई है कि ऐतिहासिक मैच ऐसे ही पानी में नहीं जाएगा। इस हफ्ते एक बार फिर यह मैच होगा और देखना होगा कि क्या कार्मेला इस बार इस टाइटल को जीतने में कामयाब होती है या नहीं। इस हफ्ते पता चल जाएगा कि पहला मनी इन द बैंक विमेन विनर कौन होगा। बहुत मायनों में स्मैकडाउन का यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now