मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए पहले विमेंस लैडर मैच की हीट अभी भी स्मैकडाउन में देखने को मिल रही हैं। डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते एक बार फिर विमेंस लैडर मैच होगा और इसमें जेम्स एल्सवर्थ रिंग साइड से बैन होंगे। इसके अलावा नेओमी अपने टाइटल को लाना के खिलाफ डिफेंड करेंगी, लेकिन यह बात तो थी विमेंस सेक्शन की. मेंस सेक्शन में चीजें इतनी आसन नहीं है। मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन एक बार फिर सैमी जेन के साथ फिउड को जारी रख सकते हैं, तो रैंडी का फ्यूचर भी देखने वाला होगा।इस हफ्ते बहुत सी नई कहानियां आगे बढ़ सकती है, तो कुछ नई कहानी भी देखने को मिल सकती है।
1- ड्रीम फिउड
1 / 5
NEXT
Published 27 Jun 2017, 18:22 IST