2- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
लाना का इनरिंग डेब्यू मनी इन द बैंक पीपीवी में अच्छा हुआ, उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में नेओमी को अच्छी चुनौती पेश की। उस मैच में कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ के दखल के कारण लाना की लय टूट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते लाना और नेओमी की बहस हुई, जिसके बाद इस हफ्ते के लिए इस मैच एलान हुआ ,जहाँ नेओमी एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी। देखना होगा कि क्या दूसरे ही मैच में लाना सबको चौंकाते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी?
Edited by Staff Editor