3- मिस्टर मनी इन द बैंक
बैरन कॉर्बिन के पास भले ही इस समय WWE चैंपियन बनने का सबसे अच्छा मौका है, लेकिन उससे पहले उन्हें सैमी जेन के खिलाफ अपना वन ऑन वन रिकॉर्ड को सुधारना होगा। अंडरडॉग जेन ने तमाम नाकामियों के बाद भी मिस्टर मनी इन द बैंक के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बनया हुआ है और वो उस लय को बरक़रार रखना चाहेंगे। कॉर्बिन के मनी इन द बैंक बनने के बाद अब वो जेन के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor