4- जिंदर महल को नए चैलेंजर मिलेंगे?
WWE चैंपियन जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराने में कामयाब हुए, लेकिन उन्हें यह जीत सिंह ब्रदर्स के दखल के कारण मिली, जिन्होंने रैंडी के पिता के ऊपर हमला करने की कोशिश की। हालांकि अब देखना होगा कि मॉडर्न डे महाराजा के अगले प्रतिद्वंदी कौन होंगे और कौन उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे? इस हफ्ते पता चल सकता है कि महल के लिए क्या रखा हुआ है।
Edited by Staff Editor