5- रीमैच
5 विमेंस ने मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनी और वो विमेंस रेवोल्युशन के लिए टर्निंग पॉइंट था। हालांकि उस मैच की सारी स्पॉटलाइट एल्सवर्थ ने छीन ली, लेकिन ब्रायन के एलान के बाद एक बात तो तय हो गई है कि ऐतिहासिक मैच ऐसे ही पानी में नहीं जाएगा। इस हफ्ते एक बार फिर यह मैच होगा और देखना होगा कि क्या कार्मेला इस बार इस टाइटल को जीतने में कामयाब होती है या नहीं। इस हफ्ते पता चल जाएगा कि पहला मनी इन द बैंक विमेन विनर कौन होगा। बहुत मायनों में स्मैकडाउन का यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है।
Edited by Staff Editor